खेल

LIVEभारत ने 202 रन का टारगेट दिया:साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, जडेजा को पहली बॉल पर विकेट; मार्करम आउट

कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के सहारे भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन का टारगेट दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन बनाए हैं। डेविड मिलर और डोनोवान फरेरा क्रीज पर हैं।

ऐडन मार्करम 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हेनरिक क्लासन 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

रीजा हेंड्रिक्स 8 रन पर रनआउट हो गए। मैथ्यू ब्रीट्जकी 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड किया।

भारत-साउथ तीसरे टी-20 का स्कोरकार्ड

सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए
सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका। लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया। उन्हें चलने में भी दिक्कत आने लगी। टीम के फीजियो आए और उन्हें आराम करने की सलाह दी। सूर्या की जगह रवींद्र जडेजा ने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली।

पावरप्ले में साउथ अफ्रीका को 3 झटके
202 रन का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला ओवर मेडन डालकर मोहम्मद सिराज ने दबाव बनाया। इस दबाव का फायदा दूसरे ओवर में मुकेश कुमार को मिला। मुकेश ने मैथ्यू ब्रीट्जकी (4 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद तीसरे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स रनआउट हो गए।

शुरुआती तीन ओवर में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई और पावरप्ले समाप्त होते-होते क्लासन भी आउट हो गए। उन्हें छठे ओवर की चौथी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। पावरप्ले में अफ्रीकी टीम ने 42 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। छठे ओवर के बाद टीम का स्कोर 42/3 रहा।

खबरें और भी हैं...